बुलंदशहर, अगस्त 11 -- भाई-बहन के प्रेम का सैलाब रविवार को भी देखने को मिला। शहर में बस अड्डे से लेकर भूड़ चौराहा, तहसील बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर भी भीड़ देखने को मिली। आलम यह रहा कि बसों के अलावा ट्रेनों में भी सीट को लेकर मारामारी रही। बहनों के साथ अन्य यात्रियों को भी लोकल रूटों पर डग्गामार वाहनों का सहारा लेना पड़ा। वहीं टैंपों चालकों ने भी मनमर्जी किराया वसूला। रोडवेज बसों में रविवार तक बहनों के लिए निशुल्क सफर की सुविधा दी गई। इसके साथ ही सहयात्रियों को भी निशुल्क सफर कराया गया, लेकिन भीड़ के सामने रोडवेज की व्यवस्था धड़ाम नजर आईं। रोडवेज बसों में भारी भीड़ के चलते डग्गेमार वाहनों का सहारा लेना पड़ा। रोडवेज बसें खचाखच भरकर चलती नजर आईं। वहीं यात्रियों को सभी चौराहों पर बसों का इंतजार करते देखा गया। जैसे ही बस पहुंचती तो मारमारी...