बेगुसराय, अक्टूबर 28 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। छठ पर्व के समापन के साथ ही मंगलवार से मिथिला का प्रसिद्ध लोक पर्व सामा-चकेवा शुरू हो गया। कार्तिक शुक्ल पक्ष सप्तमी से प्रारंभ होकर कार्तिक पूर्णिमा तक चलने वाले इस लोक पर्व के दौरान महिलाएं सामा-चकेवा की मूर्तियों के सामने सामूहिक रूप से गीत गाती हैं। भाई-बहन के बीच अटूट स्नेह के प्रतीक के रूप में मनाए जाने वाले इस लोक पर्व को लेकर प्रखंड मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों में व्यापक उत्साह देखा जा रहा है। सामा-चकेवा की मूर्तियों को खरीदने के लिए गढ़पुरा बाजार में महिलाओं और लड़कियों की भीड़ देखी गई। गढ़पुरा बाजार में सामा-चकेवा की मूर्तियां 60 से लेकर 250 रुपये तक में बिकी। गढ़पुरा निवासी पंडित नंदन झा बताते हैं कि हम जितना भी त्योहार मनाते हैं उसके पीछे सदियों पुरानी कोई ना कोई कहानी सुनते-सुनात...