श्रावस्ती, अगस्त 12 -- गिलौला, संवाददाता। सरस्वती शिशु मंदिर स्कूलों में सोमवार को रक्षाबंधन का कार्यक्रम मनाया गया। इसमें समाजसेवी की ओर से 100 से अधिक बहनों से राखी बंधवाकर उन्हें अंगवस्त्र समेत अन्य उपहार भेंट किया। गिलौला के कृष्ण लली सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सोमवार को विद्या भारती व कुटुंब प्रबोधन के तत्वावधान में रक्षाबंधन का कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम में एकल विद्यालय व समाज की अन्य माताएं व बहनें शामिल हुई। मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर व समाजसेवी डॉ. विशाल मिश्रा व श्रावस्ती के भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मिश्री लाल वर्मा रहे। दोनों अतिथियों ने कार्यक्रम में शामिल हुई महिलाओं व बहनों से अपनी कलाई में राखी बंधवाई। साथ ही उन्हें साड़ी व अन्य उपहार भेंट किए। इस मौके पर प्रधानाचार्य अशोक कुमार मिश्र, शिवशं...