लातेहार, अगस्त 9 -- बेतला,चंदवा प्रतिनिधि । भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व शनिवार को भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना..मधुर गीत के साथ हर्षोल्लास संपन्न हो गया। मौके पर बहनों ने विधिवत उपवास रख अभिजीत (शुभ) मुहूर्त में भाईयों के माथे पर अक्षत-चंदन और रोरी से तिलक लगा आरती उतारी। वहीं कलाई पर रंग-बिरंगी राखी बांध विभिन्न मिष्ठान्नों से उनके मुंह मीठा कराए। साथ ही भाईयों के दीर्घायु होने और उनके जीवन में सुख-समृद्धि की कामना की।वहीं भाईयों ने बहनों को जीवन पर्यंत सुरक्षा करने का भरोसा दिया तथा अपने-अपने ढंग से उपहार भेंट किए। इधर ब्राह्मणों ने यजमानों के हाथ में रक्षा-सूत्र बांध उनके सुखमय भविष्य के लिए भगवान से प्रार्थना की और सभी श्रद्धालुओं को रक्षाबंधन पर्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी। नतीजतन इसदिन पूरा क्षेत्र रक्षाब...