जहानाबाद, अगस्त 9 -- जहानाबाद, निज संवाददाता रक्षाबंधन सिर्फ परंपरागत त्यौहार नहीं बल्कि भाई-बहन के अटूट प्रेम, समर्पण और विश्वास का महापर्व है। राखी का धागा भाई के लिए रक्षा सूत्र का रूप होता है जिसमें बहन अपने भाई के दीर्घायु होने की कामना करती है। उक्त बातें बताते हुए लोजपा की वरिष्ठ नेत्री डॉ. इंदु कश्यप ने लोगों को रक्षाबंधन की बधाई दी है। उन्होंने लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान को पार्टी कार्यालय में जाकर राखी बांधा। इस दौरान उन्होंने चिराग पासवान के स्वस्थ, दीर्घायु एवं मंगलमय जीवन की कामना करते हुए बिहार के जनता के लिए उन्हें उम्मीद का किरण बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...