कौशाम्बी, नवम्बर 8 -- मंझनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। प्रयागराज के पूरामुफ्ती थानांतर्गत भरेठा गांव निवासी जयसिंह यादव ने बताया कि उनका 20 वर्षीय बेटा विजेंद्र शुक्रवार सुबह संदीपनघाट थानांतर्गत महगांव मौसी के घर धान की कटाई के लिए गया था। खेत में मशीन से धान कटाई का काम खत्म होने के बाद वह मौसेरी बहन 18 वर्षीय शिमला और 16 वर्षीय खुशी पुत्री कमल सिंह यादव को बाइक पर बैठाकर पैसे लेने मौसी के घर महगांव जा रहा था। महंगाव के समीप जीटी रोड पार करने के दौरान प्रयागराज की ओर से आ रही बेकाबू कार ने बाइक में टक्कर मार दी थी। हादसे में बाइक सवार विजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि शिमला और खुशी गंभीर रूप से घायल हो गईं। वहीं, गुमटी में घुसने से कार सवार शिक्षिका ऋचा मिश्रा और चालक को मामूली चोटें आईं थीं। प्रयागराज के एसआरएन में भर्ती शिमला ने इल...