कौशाम्बी, जुलाई 17 -- मंझनपुर, संवाददाता। कौशांबी थाना क्षेत्र के हिसामबाद गांव की रानी देवी पत्नी रमाकांत ने बताया कि उसका मायका करारी इलाके के फरदनापुर में है। 15 जून को वह अपने भाई मुन्नू के साथ मायके से ससुराल जा रही थी। रास्ते में जोगापुर नहर पुल के पास पड़ोसी गांव का नरेंद्र बारा का संतलाल मिल गया। पुराने विवाद में बेटे सत्यम, बेटी सती और परिवार के नंदी उर्फ बच्चा के साथ मिलकर पिटाई की। मामले में एसपी के आदेश पर बुधवार को कौशांबी थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...