आरा, सितम्बर 8 -- कोईलवर, एक संवाददाता। कोईलवर प्रखंड के कायमनगर निवासी रंजन कुमार के 17 वर्षीय पुत्र अनुपम कुमार आर्या और 24 वर्षीया पुत्री अर्चना कुमारी आर्या ने राष्ट्रीय कॉम्बैट कुश्ती चैंपियनशिप गोरखपुर में गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। अनुपम कुमार आर्या ने 88 किलो वर्ग और अर्चना कुमारी आर्या ने 57 किलो भार में स्वर्ण पदक जीतकर दोनों ने परचम लहराया है। 18 राज्यों के बीच हुई प्रतिस्पर्धा में दोनों ने पहले पायदान पर खुद को खड़ा कर जीत हासिल की है। गौरतलब रहे कि 31 अगस्त व एक सितंबर को हुई अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतिस्पर्धा में वर्ष 2024 में दोनों अलग-अलग भार वर्ग में रजत पदक अपने नाम की थी। परिवारवालों की मानें तो इस प्रतिस्पर्धा में नेपाल जाने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे तो पिता ने मां के गहने तक गिरवी रखने पड़े थे। नेपाल...