नई दिल्ली, अगस्त 8 -- पिछले साल अनंत अंबानी की शादी कई वजहों से चर्चा में रही। उन वजहों में से एक खास चीज जिसने मेरा ध्यान खींचा, वह था तीनों भाई-बहन आकाश, ईशा और अनंत के बीच का आपसी रिश्ता। पूरी दुनिया में जो परिवार अपने व्यापार और अकूत संपत्ति के लिए जाना जाता है, उस घर के भीतर आपसी रिश्तों से ज्यादा जरूरी कुछ और नहीं। अनंत ने एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान ये बात स्पष्ट रूप से कही भी कि उन तीनों के बीच आपस में किसी तरह की प्रतियोगिता नहीं, बल्कि वे तीनों किसी मुद्दे पर सलाह के लिए सबसे पहले एक-दूसरे के पास ही जाते हैं। अनंत ने इस इंटरव्यू के दौरान कहा, 'मैं अपने दोनों भाई-बहनों से छोटा हूं, बावजूद इसके हमारे बीच दोस्ती का रिश्ता किसी भी और रिश्ते से ज्यादा मजबूत है। किसी भी स्थिति में एक-दूसरे का साथ देने की आदत हमारे बीच किसी भी तरह ...