बांका, अगस्त 8 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। सावन मास के पुर्णिमा तिथि को भाई बहन का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन मनाया जाता है। रक्षाबंधन भाई और बहन के पवित्र प्यार का प्रतीक है। कल शनिवार को रक्षाबंधन है। बाजार में राखी की दुकान पर विभिन्न तरह के राखियां बहनों द्वारा खरीदारी किया। गुरुवार को रूक - रूककर हो रहे बारिश में भी राखी को घर लाने बहनों का उत्साह ने बाजार की रौनक बढ़ा दी। इस त्योहार में बहन ने भाई की कलाई पर राखी बांधती है। इसके बदले भाई द्वारा बहन की रक्षा का वचन देते हैं। शदियों से रक्षाबंधन पौराणिक कथाओं एवं एतिहासिक घटनाओं से जुड़ी हुई है। पौराणिक कथाओं में इंद्र और इंद्राणी, द्रोपदी और श्रीकृष्ण की कथा वर्णित है। जबकि एतिहासिक घटनाओं में विश्व विजेता सिकंदर की पत्नी ने राजा पोरस को राखी बांधकर अपने पति से जीवनदान मांगी थी। ...