कानपुर, जून 1 -- कल्याणपुर। आवास विकास के केसा चौराहे में एक्सीडेंट में हुए भाई-बहन की मौत के मामले में रविवार को लोडर चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। लोडर को सीज कर दिया गया। मसवानपुर निवासी साइकिल व्यापारी मोहम्मद अकील की बेटी अलशिफा (19) अपने छोटे भाई तौहीद (16) के साथ कल्याणपुर रेलवे स्टेशन जा रही थी। अभी दोनों केसा चौराहे पहुंचे थे। तभी लोडर की टक्कर से दोनों भाई बहनों की मौके पर मौत हो गई थी । कल्याणपुर इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि लोडर को सीजकर आरोपित चालक उन्नाव निवासी मोहित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...