मुरादाबाद, सितम्बर 19 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गांव सैदपुर खद्दर निवासी हुकुम सिंह की तहरीर पर पुलिस ने उसके पड़ोसी केसू और उसकी दो बहन आरती व अनु के खिलाफ मारपीट और धमकी देने का केस दर्ज कराया है। आरोप लगाया कि 16 सितंबर को केसू, आरती व अनु मिलकर उसकी पत्नी ललावती और बेटी धर्मवती के साथ मारपीट करने लगे। पीड़ित के अनुसार वह दिव्यांग है। उसने अपनी पत्नी और बेटी को बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट कर दी। बाद में जान से मारने की धमकी दी। रास्ता भी बंद कर दिया। इस संबंध में एसएचओ सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीनों नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...