मेरठ, जून 28 -- सदर बिल्वेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर से शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ रथयात्रा धूमधाम से निकाली गई। भगवान जगन्नाथ, भाई बलदेव और बहन सुभद्रा को पालकी में सवार कर बाहर रथ पर विराजमान कराया गया। भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए श्रद्धालओं की भीड़ लगी रही। विधायक अमित अग्रवाल, पूर्व विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, व्यापारी नेता अजय गुप्ता के साथ ही अन्य गणमान्य लोगों ने भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। भगवान के रथ को खींचने के लिए श्रद्धालओं में होड़ लगी रही। बता दें कि गुरुवार को मंदिर समिति के दोनों पक्षों में बातचीत के बाद साथ में यात्रा निकालने पर सहमति बनी थी। सदर बिल्वेश्वर महादेव मंदिर से पुरी उड़ीसा की तर्ज पर भगवान जगन्नाथ की 116वीं ऐतिहासिक रथ यात्रा का आयोजन धूमधाम से किया गया। भगवान के दर्शन के लिए दूर...