धनबाद, दिसम्बर 19 -- धनबाद के कतरास थाना क्षेत्र के आंबेडकर नगर चार नंबर में बुधवार की रात एक युवक ने चाकू मारकर अपने सहोदर बड़े भाई तेजो भुईंया की हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी दीपक भुईंया उर्फ छपरा (25 वर्ष) को जमुआ पंचायत के मुखिया अर्जुन भुईंया की मदद से स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़ लिया। जमकर पीटने के बाद लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। तेजो भुईंया (33 वर्ष) पेशे से राजमिस्त्री था। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक की पत्नी आरती देवी की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरती देवी ने फर्द बयान में बताया कि बुधवार की रात करीब साढ़े सात बजे उसके पति परिवार के साथ घर पर बैठे थे। तभी उसका देवर दीपक घर के दरवाजे पर पहुंचकर लात मारने लगा और गाली-ग्लौज करने लगा। उसके पति बाहर निकले तो पहले से हाथ...