नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा 8 साल बाद घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे हैं। उन्होंने इस साल का अपना पहला मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में सिक्किम के खिलाफ खेला, जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन के साथ शुरुआत की। रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में 94 गेंदों में 155 रनों की धमाकेदार पारी खेली। उनकी पारी में 18 चौके और 9 छक्के शामिल रहे। रोहित शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत मुंबई ने 30 ओवर में ही सिक्किम से यह मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया। सिक्किम की पारी के दौरान एक समय रोहित शर्मा बाउंड्री लाइन के करीब फील्डिंग कर रहे थे, अपने चहेते खिलाड़ी इतना करीब देखकर फैंस खुद को रोक नहीं सके और बार-बार रोहित-रोहित कह रहे थे। इस दौरान एक फैन के कैमरे में कुछ ऐसा रिकॉर्ड किया, जोकि सोशल मीडिया पर वायरल...