कन्नौज, दिसम्बर 7 -- विशुनगढ, संवाददाता। थाना क्षेत्र के भौराजपुर गांव में जमीनी बंटवारे के विवाद को लेकर भाई के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने रविवार शाम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को उसके पास से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं। भौराजपुर गांव में शनिवार की देर रात जमीनी बंटवारे के विवाद में एक युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर अपने सगे भाई के ऊपर जानलेवा हमला कर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। पुलिस ने पीछा कर उसे छिबरामऊ की नगर पालिका रोड से गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में पीड़ित सौरभ चतुर्वेदी पुत्र राकेश चतुर्वेदी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़ित प्रत्यूष कुमार उर्फ सौरभ ने बताया कि उसके सगे भाई सत्यम चतुर्वेदी ने उसे जान से मारने की नीयत से उसके दरवाजे पर आकर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी हालांकि वह उसके हमले में बाल बाल बच ...