फरीदाबाद, नवम्बर 4 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। सेक्टर-9 निवासी एक व्यक्ति ने अपने ही बड़े भाई पर धोखाधड़ी से पुश्तैनी मकान की रजिस्ट्री कराने का आरोप लगाया है। शिकायत पर पुलिस ने एक महिला समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-9 निवासी अशोक कुमार अग्रवाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि ब्राह्मण बाड़ा मोहल्ले में उनका 120 वर्ग गज का पुश्तैनी मकान है। आरोप है कि उनके बड़े भाई देशराज ने इस मकान पर कब्जा कर लिया और धोखाधड़ी कर ट्रांसफर डीड अपनी पत्नी अनीता अग्रवाल के नाम करा ली। अशोक कुमार ने बताया कि इस मकान में उनका भी हिस्सा है और उन्होंने कभी रजिस्ट्री के लिए सहमति नहीं दी। उन्होंने आरोप लगाया कि देशराज ने अपने बेटे गगन, वसीका नवीस कुलदीप सिंह रावत, गवाह प्रदीप कुमार और एडवोकेट राजेश रावत की मदद से यह रजिस्ट्री करा...