शामली, नवम्बर 23 -- नगर के मोहल्ला रायजादगान में दबंग व्यक्ति और उसके परिवार के लोगों मामूली विवाद के चलते 40 वर्षीय व्यक्ति पर धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में घायल व्यक्ति को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मोहल्ला रायजादगान निवासी सेठपाल ने बताया कि मोहल्ले के ही दबंग नशेड़ी व्यक्ति और उसके परिवार के लोग उन्हें परेशान करते रहे हैं। बीते शनिवार को उक्त आरोपी व्यक्ति व उसके परिवार के लोगों ने पीड़ित के भाई को बीच मार्ग में रोक कर मारपीट करते हुए धारदार हथियारों से हमला कर दिया। जिसमें पीड़ित व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया परिजनों ने तत्काल घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांधला में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टर ने घायल की चिंताजनक हालत को देखते हुए उपचार ह...