संतकबीरनगर, जून 14 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। महुली क्षेत्र के ग्राम कोदवट में साड़ी फंदे से झूलता हुआ वाहन चालक का शव मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन करते हुए शव का शुक्रवार को पोस्टमार्टम करा रही थी। इसी दौरान मृतक के भाई परिवार के साथ थाने पहुंचकर गांव के दो लोगों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप मढ़ते हुए तहरीर दे दिया है। तहरीर पर गांव के दो सगे भाइयों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। क्षेत्र के ग्राम कोदवट निवासी रजनीश कुमार पुत्र स्व0 इंद्रजीत शुक्रवार को थाने में दिए गए प्रर्थना पत्र में बताया है। 11 जून 25 को यानी बुधवार शाम में उसका भाई मनीष कुमार गांव के भंडारे में खाना खा रहा था। इसी दौरान गांव के दो सगे भाई पहुंचे। कहने लगे कि मनीष उन्हें घ...