गोंडा, नवम्बर 30 -- गोण्डा/तरबगंज, संवाददाता। युवती की हत्या कर तरबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सिक्रेटरीपुरवा व कंचनपुर के बीच पीडी बन्धा सड़क के किनारे लाश फेंके जाने की घटना का पुलिस ने रविवार को खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने बस्ती जिले के परसाजागीर गनेशपुर थाना वाल्टरगंज निवासी युवती की मां और भाई को गिरफ्तार भी किया है। वहीं घटना में प्रयोग की गई कार भी पुलिस ने बरामद की है। एसपी विनीत जायसवाल के मुताबिक भाई ने ही पहले बहन का रस्सी से गला घोंटकर हत्या की और फिर कार की डिग्गी में रखकर पीडी बंधे के पास फेंक गया। यही नहीं शव फेंकने के बाद उसे कार से भी कुचला भी था। एसपी ने खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का इनाम भी दिया है। बीते 17 नवम्बर को थाना तरबगंज पुलिस को ग्राम प्रधान बनगांव मंजीत सिंह ने ग्राम सिक्रेटरीपुरवा व कंचनपुर...