नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में मंगलवार को हुए आतंकी हमले से पूरा देश स्तब्ध है। आतंकियों ने कथित तौर पर लोगों से उनका धर्म पूछकर बेरहमी से मार डाला। इस नृशंस हमले में 26 लोगों की जान चली गई, वहीं कई अन्य लोग घायल हैं। पहलगाम के बेसरन में हुए इस हमले में एक स्थानीय शख्स आदिल हुसैन की भी मौत हो गई है। आदिल अनंतनाग के ही रहने वाले थे और पर्यटकों को घोड़े पर बिठाकर घाटी की सैर कराने का काम किया करते थे। आदिल परिवार के इकलौते कमाने वाले शख्स थे और परिवार का एकमात्र सहारा भी थे। उनकी मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में है। जहां एक तरफ उनके भाई इंसाफ की मांग कर रहे हैं, वहीं उनकी मां के आंसुओं को देख लोगों के दिल पसीज रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...