कौशाम्बी, सितम्बर 7 -- मंझनपुर। एक शख्स ने बेटों के साथ मिलकर अपने भाई पर हमला कर दिया। आंगन में लगी टमाटर की बेहन चराने का विरोध करने पर उसकी पिटाई की गई। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पिपरी थाना क्षेत्र के मखऊपुर निवासी ओम शंकर ने पिपरी थाने में तहरीर दी। इसमें बताया कि उसने अपने आंगन में टमाटर की बेहन तैयार कर रखी है। शुक्रवार की शाम को उसके भाई मूलचंद्र ने अपनी बकरियों से बेहन को चरवा लिया। इससे उसको नुकसान हुआ। उलाहना देने पर भाई ने गाली-गलौज की। विरोध करने पर उसके बेटे अजय, विजय और नन्गूं ने लाठी-डंडे से जमकर पीटा। इससे उसको चोटें आई। बड़ा भाई पारसनाथ बचाने आया तो उसको भी मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...