कानपुर, दिसम्बर 8 -- केशव नगर निवासी विपिन बजाज ने पारिवारिक संपत्ति को अवैध रूप से हड़पने के आरोप में परिजनों के खिलाफ मुकदमा कराया है। मुकदमा कोर्ट के आदेश से कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया है। विपिन बजाज के मुताबिक केशव नगर स्थित मकान संख्या 67-डब्ल्यू का 214.04 वर्गमीटर हिस्सा उनके पिता रमेश कुमार बजाज तथा मां मधू बजाज के नाम पर था। वर्ष 1985 के पारिवारिक समझौते में यह संपत्ति उनके परिवार के हिस्से में आई थी। मंगलसेन मल्होत्रा ने वर्ष 1977 में उनके पिता को यह संपत्ति रजिस्ट्री की थी। लेकिन परिवार की एक सदस्य ने कूटरचना और धोखाधड़ी कर केडीए में पुराने पंजीकृत दस्तावेजों के पृष्ठ हटाकर नए फर्जी पृष्ठ जोड़ दिए। इन कूटरचित पन्नों के आधार पर उन्होंने वर्ष 2009 में एक नया विक्रय विलेख और बाद में 2017 में कथित वसीयत अपने नाम दर्ज करा ली। रजिस्ट्...