गाजीपुर, सितम्बर 19 -- गाजीपुर। शहर के नवाबसाहब फाटक के रहने वाले भोला राम डोम ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल के जरिए अपनी बहन को खोजने की गुहार लगाई है। उसका कहना है कि बहन की शादी दो वर्ष पूर्व बकवल गांव मऊ में हुई है। रक्षाबन्धन के दिन घर पर आई। लेकिन यहां से जाने के बाद वह ससुराल नहीं गई। किसी दूसरे ने फोन कर उसके गायब होने की जानकारी दी। फरियादी ने इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक मऊ औप पुलिस अधीक्षक गाजीपुर से करते हुए मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगायी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...