उन्नाव, मई 10 -- चकलवंशी। आसीवन थाना क्षेत्र के लगलेसरा गांव के रहने वाले वृद्ध जननायक गौड़ पुत्र राम भरोसे ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि भाई राम लखन ने साझे के नीम और आम के पेड 35 हजार रुपये में ठेकेदार भईया लाल निवासी अरेर कला के हाथों बेच दिए। कहा कि आधा रुपये देगें। पेड़ कटने के बाद बेटा पुरुषोत्तम गौड़ जब रुपये मांगने गया तो गाली गलौज कर भगा दिया। ठेकेदार ने भी रुपये देने से मना कर दिया। थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि पीडित की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...