चक्रधरपुर, अक्टूबर 7 -- राउरकेला।सुन्दरगढ़ जिले के बिसरा थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती सारंडा जंगल के बीहड़ मानको के चिरुबेड़ा गांव में जमीन विवाद को लेकर भाई ने भाभी और भाभी की हत्या कर दी है। घटना शनिवार देर रात की बतायी जा रही है। पुलिस सोमवार को दम्पत्ति का शव जब्त कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है और मंगलवार को आरोपी नामजंग मुंडा(35) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक चिरुबेड़ा गांव निवासी नामजंग मुंडा (35) का अपने भाई एनेम मुंडा (57) के साथ जमीन विवाद था। जमीन विवाद को लेकर नामजंग मुंडा शनिवार की देर रात्रि तेज धार हथियार से अपने भाई पर सोये में हमला कर दिया, इसी दौरान उसकी पत्नी शोभा मुंडा(50) की भी जग गई और पति को बचाने के लिए आगे आई तो नामजंग मुंडा ने दोनों की हत्या कर दी। रविवार को ग्रामीणों ने इसकी सूचना बिसरा थाना मे...