हाथरस, अगस्त 5 -- मुरसान। थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने अपनी बहन की हत्या की आशंका जाहिर करते हुए शिकायत दर्ज कराई है। अजय कुमार पुत्र सतीश चंद्र निवासी कनोजिया थाना इगलास ने शिकायत में कहा है कि उसने अपनी बहन प्रियंका की शादी मुरसान क्षेत्र के गांव नगला सोरों ग्राम पंचायत पद्दू के रहने वाले कौशल के साथ 2018 में की थी। कुछ समय बाद परिवार के लोगों ने महिला के साथ मारपीट कर बाइक की मांग शुरू कर दी। इगलास से फाइनेंस करा कर बाइक दिलाई गई थी। बहन प्रियंका का रात करीब 12:00 बजे कॉल आया। कॉल पर बात करते समय प्रियंका ने रोते हुए अपनी मां से बोल कि आज के बाद तुम इस नंबर पर कभी कॉल मत करना। काफी खोजबीन के बाद महिला की गुमशुदी दिल्ली दर्ज कराई गई है। क्योंकि कौशल दिल्ली में जॉब है। वहीं अपने परिवार के साथ में रहता था। आज परिवार के लोग कौशल ...