फिरोजाबाद, अक्टूबर 23 -- फिरोजाबाद, भाई दौज पर गरी के गोला ने भी भाव खाया, लेकिन इसके बाद भी इसकी बिक्री में कमी नहीं आई। शहर की कई किराना दुकानों पर तो दोपहर होते-होते गरी गोला का स्टॉक खत्म हो गया था। इसने भी शहर को लाखों का कारोबार कराया। भाई दौज पर गरी के गोला का विशेष महत्व माना जाता है। बहने भाइयों का तिलक कर उनको गोला भेंट करती हैं। जिन बहनों के भाई दौज पर किसी वजह से नहीं पहुंच पाते हैं तो बहनें गोला पर ही दौज का तिलक कर देती हैं। इसके चलते इसकी काफी डिमांड रहती है। गुरुवार को सुबह से किराना की दुकानों पर गोला की खरीदारी के लिए ग्राहकों की लाइन लगी रही। दोपहर होते-होते दुकानों पर गरी के गोला का स्टॉक समाप्त हो गया। सिर्फ टूटे और चटके गोला ही शेष बचे रह गए। दौज के दिन गरी का गोला 500 रुपये के पार पहुंच गया। फुटकर बिक्री 500 से 550 ...