नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भारत आ चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच के लिए वह महेंद्र सिंह धोनी के शहर रांची भी पहुंच चुके हैं। रविवार को मैच है। इससे पहले किंग कोहली ने मुंबई में एक शो में हिस्सा लिया जिसके कुछ क्लिप सामने आए हैं। शो में मशहर कॉमिडियन सुनील ग्रोवर महान ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान कपिल देव के गेट अप में विराट कोहली को हंसा-हंसाकर लोट-पोट कर देते हैं। कोहली इतना हंसते हैं कि उनके पेट क्या, पसलियों में दर्द होने लगता है। वह बाईं तरफ की पंसलियों को पकड़ लेते हैं। तभी शो के होस्ट गौरव कपूर कहते सुनाई देते हैं- भाई दो दिन में मैच खेलना है। रिब मत तोड़ देना हंसा-हंसाकर। वीडियो क्लिप में विराट कोहली सामने रखी कुर्सी पर झुकते हुए नजर आते हैं। सुनील ग्रोवर की कॉमेडी से हंसते-हंसते उनका ब...