अमरोहा, अक्टूबर 25 -- ढवारसी, संवाददाता। भाई दूज पर सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई जबकि उसके दो दोस्त गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। त्योहार की खुशियां हादसे के बाद मातम में तब्दील हो गईं। आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव भीमा सुल्तानपुर निवासी 18 वर्षीय बंटी पुत्र अतर सिंह जाटव गांव निवासी अपने दोस्त रवि व रोहित के संग हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव कालाखेड़ा में मोबाइल ठीक कराने के बाद गुरुवार शाम बाइक से घर लौट रहा था। जैसे ही उनकी बाइक गांव सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव पुटसल व बागड़पुर मुनजब्ता के बीच बनी नहर की पुलिया पर पहुंची कि अज्ञात वाहन टक्कर मारकर भाग निकला। हादसे में बंटी, रवि व रोहित गंभीर घायल हो गए। सूचना पर डायल 112 मौके पर पहुंची व घायलों को ढवारसी में निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। बंटी की हा...