बिजनौर, अक्टूबर 24 -- बिजनौर। भाई दूज के पर्व पर गुरूवार को शहर की सड़कों पर वाहनों का दबाव अचानक बढ़ गया। सुबह से ही प्रमुख चौराहों और मार्गों पर जाम की स्थिति बन गई। दिनभर यातायात व्यवस्था चरमराई रही और लोग घंटों तक रेंगते ट्रैफिक में फंसे रहे। वही रोडवेज पर भी बसों में भीड़ दिखाई दी। दोपहर बाद बसों में सवारियों की भीड़ उमड़ी। त्योहार पर बहनों और भाइयों के मिलने-जुलने के सिलसिले में सुबह से ही शहर की ओर आने-जाने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रमुख बाजार, डाकखाना चौराहा, बुल्ला का चौराहा, शास्त्री चौक, जजी चौक, रोडवेज तिराहा और सिविल लाइन रोड पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। सड़कों पर दोपहिया और चारपहिया वाहनों का आवागमन सामान्य दिनों की तुलना में काफी अधिक रहा। पुलिस प्रशासन की ओर से पहले से दीपावली पर ट्रैफिक डायवर्जन योजना लागू की गई थी, लेकिन भ...