अमरोहा, नवम्बर 3 -- दीपावली के बाद रविवार को भाई दूज पर अतिरिक्त वाहनों की आवाजाही से दिन भर जाम के हालात रहे। वाहनों में भीड़ होने की वजह से बहनों को सफर में बेहद दुश्वारी भी हुई। संभल, रहरा, गजरौला व अमरोहा मार्गों पर ई-रिक्शा व ऑटो फुल दिखाई दिए। रोडवेज की बसों में पैर रखने की जगह नहीं थी। उधर, निजी वाहन बाइक व कारों में भी सफर आसान नहीं रहा। दोपहर बाद अमरोहा तिराहे पर बाईपास मार्ग पर जाम लग गया। जाम खुलवाने में पुलिस के पसीने छूट गए। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि भाई दूज की वजह से सड़कों पर ट्रैफिक बढ़ने से जाम के हालात बने। लेकिन, पहले से मुस्तैद पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में खासी मेहनत की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...