मेरठ, अक्टूबर 24 -- भाई दूज के मौके पर रोडवेज बसों में भाई-बहनों की भारी भीड़ उमड़ी। रूटों पर जाम होने के चलते बसें जाम में फंस गई। इसके चलते कई रूटों की बसों के लिए यात्रियों को इंतजार करना पड़ा। हालांकि रोडवेज की पर्याप्त बसें होने और पिछले साल के मुकाबले कम यात्री होने से रोडवेज भाई दूज अभियान की परीक्षा में पास होता नजर आया। रोडवेज ने 18 से 30 अक्टूबर तक 13 दिवसीय दिवाली अभियान चलाया हुआ है। मेरठ रोडवेज रीजन ने जहां लंबे रूटों पर अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की है, वहीं लोकल रूटों पर बसों के फेरे बढ़ाए हैं। गुरुवार को भाई दूज के लिए भी रोडवेज ने लोकल और लंबे रूटों पर 500 बसों की व्यवस्था की थी। बुधवार शाम से ही भाई और बहनें अपनी मंजिल की ओर जाने लगे थे। गुरुवार सुबह 4 बजे से ही लोग सोहराबगेट और भैंसाली बस अड्डे पर पहुंचने लगे थे। सुबह 9 ...