गढ़वा, अक्टूबर 24 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। भाई दूज के अवसर पर गुरुवार को एसडीएम संजय कुमार ने स्थानीय अनुमंडलीय पुस्तकालय का दौरा किया। वहां अध्ययनरत प्रतियोगी छात्राओं से भाई-बहन के लहजे में आत्मीय संवाद किया। उक्त अवसर पर उन्होंने छात्राओं का मनोबल बढ़ाया। उन्हें करियर के प्रति सजग रहने और आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी। एसडीएम ने कहा कि शिक्षा ही जीवन में आगे बढ़ने का सबसे सशक्त माध्यम है। उन्होंने छात्राओं से कहा कि वे निरंतर ईमानदारी से मेहनत करें और अपने सपनों को साकार करने के लिए पूरी निष्ठा से प्रयास करें। उक्त अवसर पर एसडीएम ने पुस्तकालय में उपस्थित 30 से अधिक छात्राओं को भाई दूज के सांकेतिक उपहार स्वरूप पेन और नोटबुक भेंट की। साथ ही उन्होंने छात्राओं से पुस्तकालय से जुड़ी समस्याओं के बारे में जानकारी ली और पूछा कि उन्हें किन-किन विषयो...