फरीदाबाद, अक्टूबर 23 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। भाई दूज के त्योहार पर गुरुवार सुबह से ही बस अड्डों पर यात्रियों की जबरदस्त भीड़ देखी गई। हरियाणा रोडवेज की बसें पूरी तरह भरी रहीं, जबकि निजी बसें, टैक्सियां और ऑटो भी यात्रियों से खचाखच भर गए। खासकर मायके जाने वाली महिलाओं को बसों का लंबा इंतजार करना पड़ा। रोडवेज विभाग ने अतिरिक्त बसें चलाईं, फिर भी भीड़ के आगे उनकी संख्या कम पड़ गई। त्योहार की सुबह 6 बजे से ही रोडवेज बस अड्डों पर सवारियों की भीड़ उमड़ पड़ी। महिलाएं अपने भाइयों को तिलक लगाने के लिए मायके जाने के लिए बसों का इंतजार करती रहीं। रोडवेज की बसों के आने-जाने में देरी के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई महिलाएं अपने बच्चों के साथ बस स्टैंड के बाहर सड़क किनारे घंटों इंतजार करती नजर आईं। वहीं, कुछ यात्रियों ने मजबूरी में निजी बसों ...