फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 22 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। भाई दूज पर गुरुवार को लोकल रूट की बसों में सफर को लेकर मारामारी रहेगी। ऐसे में भाई बहनो को निजी अथवा डग्गामार वाहनों का सहारा लेना पड़ेगा। वैसे रोडवेज प्रबंधन पर्याप्त बसों के इंतजाम का दावा कर रहा है। शाम से ही बसों में भीड़ दिखायी देने लगी। लोकल और लंबी दूरी के रूट की बसो में भी खासी मारामारी थी। भाई दूज पारपंरिक उल्लास के साथ मनाया जाएगा। त्योहार को लेकर भाई बहनो में जबरदस्त उत्साह है। शाहजहांपुर, हरदोई, बरेली, कानपुर, आगरा, एटा आदि रूटों पर बसों में दोपहर बाद से ही भीड़भाड़ बढ़ गयी। शाम तक बसों में अच्छी तादाद में सवारियां निकलीं। लंबी दूरी की आने वाली बसों में जरूर संख्या कम रही मगर इधर से जाने वाली बसों में भीड़ दिखायी दी । रोडवेज के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि भाई दूज पर सवा...