बरेली, अक्टूबर 23 -- भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक पर्व भाई दूज के अवसर पर बुधवार को शहर के बाजारों में जबरदस्त रौनक रही। दीवाली के बाद शांत पड़े बाजार एक बार फिर गुलजार हो उठे। मिठाई, कपड़ों और उपहार की दुकानों पर दिनभर खरीदारों की भीड़ रही। शहर के प्रमुख बाजारों में वाहनों की लंबी कतारें लगीं और कई जगह जाम की स्थिति बन गई। दुकानदारों ने इस मौके के लिए पहले से विशेष तैयारी की थी। मिठाई की दुकानों पर लड्डू, बर्फी और पेड़ा की मांग सबसे ज्यादा रही। कई दुकानदारों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए गिफ्ट पैक तैयार किए थे। बुधवार को राजेंद्र नगर, डीडीपुरम, बड़ा बाजार, श्यामगंज, सिविल लाइंस और प्रेमनगर में दिनभर खरीदारों की भीड़ रही। आलमगिरीगंज के सर्राफा बाजार में भी रौनक देखने को मिली। भाइयों ने बहनों के लिए चांदी के सिक्के, पायल और झुमके जैसे उ...