बिजनौर, जून 16 -- केदारनाथ में हेलीकाप्टर हादसे में मृत तुष्टि के शव की शिनाख्त उसके भाई गौरांश ने तुष्टि के हाथ की अंगूठी और घड़ी से की। वहीं अधिवक्ता धर्मपाल सिंह ने अपनी पत्नी विनोद देवी की शिनाख्त की, जिसके बाद दोनों के शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए। सोमवार सुबह साढ़े दस बजे करीब नानी-धेवती के शव बिजनौर पहुंचे। वरिष्ठ अधिवक्ता अतुल विक्रम सिंह की बेटी तुष्टि अपनी नानी और भाई गौरांश के साथ शुक्रवार को केदारनाथ दर्शन के लिए गई थी। रविवार सुबह केदारनाथ से गुप्तकाशी लौट रहा हेलीकॉप्टर गौरीकुंड और सोनप्रयाग के बीच क्रैश हो गया, तुष्टि और उसकी नानी विनोद देवी सहित सात लोगों की मौत हो गई। सूचना से परिवार में कोहराम मच गया, बिजनौर और नगीना से परिजन तत्काल ही उत्तराखंड के लिए रवाना हो गए थे। हादसे के बाद शवों की हालत बेहद खराब थी, शिनाख्त भी ...