चंदौली, अगस्त 18 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के मानस नगर के समीप सकलडीहा रोड पर रविवार की देर शाम पिकप की चपेट में आने से बाइकसवार सवार भाई की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही दूसरा पीडीडीयू जंक्शन पर ट्रेन पकड़ने जा रहा दूसरा भाई गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेज दिया। अलीनगर थाना क्षेत्र के नसीरपुर पट्टन गांव निवासी 45 वर्षीय रामसुधार आगरा में बिजली विभाग में एसडीओ पद पर तैनात है। रविवार को बाइक से उसका छोटा भाई 40 वर्षीय श्यामधार पीडीडीयू रेलवे स्टेशन अपने बड़े भाई को छोड़ने जा रहा था। जैसे ही मानसनगर के समीप पहुंचा कि अलीनगर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर रांग साइड जाकर बाइक सवारों क...