बलिया, अगस्त 10 -- सोहांव (बलिया)। रक्षाबंधन पर अपने भाई को राखी बांधने के लिए मायका आ रही बहन की सड़क दुघर्टना में मौत हो गई। रविवार को भाई ने नम आंखों से बहन की अर्थी को कंधा दिया। गाजीपुर जिले के बीरपुर गांव की निवासी 46 वर्षीय ऊषा पत्नी रामध्यान गोंड अपने ससुराल से मायका नरही थाना क्षेत्र के बड़काखेत (पलियाखास) इकलौते भाई गोपाल गोंड के यहां राखी बांधने के लिए निकली थी। टेम्पों में बैठकर भरौली की तरफ आते समय गाजीपुर जनपद के भांवरकोल थाना क्षेत्र के सजना के पास एनएच 31 पर ट्रक ने टेम्पो को टक्कर मार दिया। इस दुर्घटना में ऊषा समेत चार महिलाएं घायल हो गयी। गंभीर रूप से घायल ऊषा को अस्पताल पहुंचाया गया जहां के चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही बड़काखेत में त्यौहार की खुशी गम में बदल गई।

हिंदी हिन्दुस्तान...