जहानाबाद, जुलाई 13 -- जहानाबाद। नगर थाना क्षेत्र के घोसी रोड स्थित एक कॉलोनी में रहने वाले आशुतोष आनंद नामक युवक को उनके ससुराल पक्ष के लोगों के द्वारा मारपीट कर उन्हें केस में फंसाने का आरोप लगा नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। ऊक्त व्यक्ति की बहन बख्तियारपुर पटना की निवासी पूजा कुमारी के बयान पर मामला दर्ज किया गया है जिसमें छह लोगों को आरोपित किया गया है। घायल युवक की बहन का आरोप है कि उनके भाई को उनके डेरा में मारपीट कर करीब डेढ़ लाख रुपये नगद एवं लाखों रुपए के आभूषण ले भागा गया। उनके भाई को छत से गिराकर मारने की भी कोशिश की गई और फिर झूठे मुकदमे में फंसाया गया। उनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया लेकिन गंभीर स्थिति रहने के कारण पीएमसीएच में भर्ती किया गया है। बहरहाल आपसी विवाद के इस मामले की पुलिस तहकीकात कर रही है।

हिंदी हिन...