रामपुर, फरवरी 18 -- शाहबााद। बच्चों के विवाद में भाई की पिटाई होती देख पहुंची बहनों पर आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। इसमें दो युवतियां जख्मी हो गईं। पुलिस ने पिता की तहरीर के आधार पर पिता-पुत्री समेत तीन पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गांव जयतौली निवासी उरमान अली के अनुसार चौदह फरवरी को उसके बच्चों और पड़ोसी कवरे आलम के बच्चों में खेल के दौरान झगड़ा हो गया था। इस पर कवरे आलम ने उसके बेटे गुलफाम के थप्पड़ मार दिया। तभी उरमान की बेटी शेहरून, तबस्सुम और अनम पहुंच गईं और भाई को थप्पड़ मारने पर एतराज जताया। आरोप है कि इस पर कवरे आलम, उसके भाई मोहब्बे आलम और मोहब्बे आलम की बेटी साजिया गाली-गलौज कर मारपीट करने लगे। आरोपियों ने धारदार हथियार और लाठीडंडों से हमला कर दिया। जिसमें शेहरून और तबस्सुम बुरी तरह जख्मी हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की...