लखनऊ, नवम्बर 9 -- मोहनलालगंज। सिसेंडी में रहने वाले दिलीप व सचिन के बीच गुटका खाने को लेकर विवाद के बाद मारपीट हो गई। दिलीप की बहन बचाने दौड़ी तो एक आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया। जिससे चाकू युवती के हाथ में लग गया। युवती की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। शुक्रवार की शाम सिसेंडी में दो पक्षों में विवाद के बाद मारपीट हो गई। सचिन, आशीष व मनीष ने दिलीप के साथ मारपीट करने लगे। दिलीप की बहन निशा मायके आई थी। वह भाई को बचाने लगी तो एक आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया। चाकू युवती के हाथ में लग गया। युवती की तहरीर पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...