गंगापार, सितम्बर 19 -- बाजार से घर लौट रहे एक युवक को उसके गांव के कुछ लोग रोककर पीटने लगे शोर सुनकर भाई को बचाने बहन दौड़ी तो उसके साथ आरोपियों ने अश्लील हरकत की। बहरिया थाना के एक गांव के युवक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बुधवार शाम को वह बाजार से अपने घर लौट रहा था। उसके गांव के कुछ लोग मिलकर उसे रोके और मारने पीटने लगे। शोर सुनकर उसकी बहन अपने भाई को बचाने दौड़ी तो उसकी बहन के साथ छेड़खानी की गई। हल्ला सुनकर ग्रामीण दौड़े तो आरोपियों ने युवक के सिर पर डंडा मारकर चले गए। बहरिया थानाध्यक्ष ब्रजेश सिंह ने बताया कि युवक का शिकायती पत्र मिला उसकी जांच की जा रही है। मामला सही पाए जाने पर दोषियों पर कारवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...