गढ़वा, अगस्त 29 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। शहर से सटे जोबरइया अशोक बिहार मोहल्ले में मंगलवार रात पारिवारिक विवाद में अपने ही भाई ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना में घायल की पहचान अशोक बिहार मोहल्ला निवासी मानिक चंद साव के पुत्र 28 वर्षीय रणजीत कुमार के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे मुक्त कराकर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल रणजीत को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार युवक को काफी चोटें आई हैं और उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। मामले में परिजनों के अनुसार किसी मामूली बात को लेकर परिवार में विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया कि रणजीत के भाई और परिवार के अन्य सदस्यों ने उसे पकड़ लिया। आरोप है कि पहले ...