कुशीनगर, जून 26 -- कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता। भाई को पीटने व छिनैती का उलाहना का देने पहुंचे युवक को मनबढ़ ने चाकू घोंप कर मार डाला। आरोप है कि परिवार के लोगों ने आरोपी की मदद की। इसके बाद गुस्सायी भीड़ ने आरोपी का घर घेर लिया मगर पुलिस ठीक समय से मौके पर पहुंच गयी और हिंसा नहीं होने दी। आरोपी के पूरे परिवार को पुलिस ने सुरक्षित थाने पहुंचा दिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया जा रहा है। सेवरही थाना क्षेत्र के राजपुर खास, बेनिया टोला निवासी उमाशंकर पुत्र हीरालाल निषाद बुधवार की रात बाजार कर लौट रहा था तभी गांव के ही नरवा टोला निवासी प्रिंस पुत्र मुन्ना निषाद, नत्थू पुत्र गोसाई निषाद व मुन्ना पुत्र नत्थू निषाद समेत छह सात लोगों ने उसे रास्ते में घेर लिया। बुरी तरह से पीटा और बाइक तथा ...