बुलंदशहर, जुलाई 8 -- भाई को जान से मारने की धमकी देकर छह माह से किशोरी से दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि आरोपी पीड़िता को वीडियो वायरल करने की भी धमकी देता था। पीड़िता के पिता ने आरोपी के खिलाफ एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी पीड़ित ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया था कि गांव का ही युवक उनकी नाबालिग पुत्री को भाई की हत्या करने की धमकी देकर छह माह से दुष्कर्म करता आ रहा है। आरोपी ने उनकी पुत्री की अश्लील वीडियो भी बना ली थी। वीडियो वायरल करने की धमकी देता था। 29 जून को उनकी पुत्री अपने ताऊ के यहां गई थी। आरोपी ने उनके भतीजे के नंबर पर फोन कर बेटी से बात की और कहा कि उसने वीडियो वायरल कर दी है। तुझे और तेरे परिवार के लोगों को जो करना है, कर लेना। जिसके बाद उनकी पुत्री ने ...