नई दिल्ली, जून 9 -- मेघालय में 23 मई को लापता हुए इंदौर कपल केस में जबरदस्त ट्विस्ट सामने आया है। सोनम रघुवंशी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। सोनम पर राजा रघुवंशी की हत्या का आरोप है। बातया जा रहा है कि उसने तीन किराए के बदमाशों को सुपारी देकर राजा की हत्या करवाई। सोनम और राजा की 11 मई को इंदौर में धूमधाम से शादी हुई थी। इसके 10 दिन बाद वह मेघालय हनीमून के लिए गए और 23 मई को लापता हो गए। इसके बाद 2 जून को पुलिस को राजा रघुवंशी का शव एक खाई से मिला लेकिन सोनम लापता थी। वह जिस स्कूटी से घूम रहे थे वह भी लावारिस हालत में मिली थी। राजा का शव मिलने के बाद से पुलिस सोनम की तलाश में जुटी हुई थी। आखिरकार पुलिस की ये तलाश सोमवार सुबह 3-4 बजे खत्म हुई जब सोनम ने खुद अपने परिवार को वीडियो कॉल बताया कि वह गाजीपुर में है। इसके ...