पीलीभीत, फरवरी 27 -- विदेश में अच्छी पढ़ाई के झांसे में आकर युवक ने प्लाट बिक्री कर रुपए जमा कर दिए। संचालक के फीस जमा न करने पर उसे कॉलेज से निकाल दिया गया। रिश्तेदारों ने उसे दूसरे देश बुला लिया। कुछ माह पहले आरोपी अपना सेंटर बंद कर गायब हो गया। जमा पूंजी गंवाने के बाद परिवार के लोग काफी परेशान हैं। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है। पूरनपुर में विदेश भेजने के नाम पर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। 24 फरवरी को आयोजित कैंप में सैकड़ो लोगों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें 88 मुकदमे दर्ज करने के आदेश भी दिए गए। आधे से ज्यादा केस दर्ज भी हो चुके हैं। गुरुवार को कोतवाली में एसपी के वार्षिक निरीक्षण में कैंप लगाया गया। ठगी सुनवाई का कैंप होना जानकर कइयों ने पहुंच कर शिकायत की। इसमें माधोटांडा थाना क्षेत्र के गांव नौरंगाबाद निवासी ...