मथुरा, दिसम्बर 25 -- मथुरा। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने भाई के हत्यारोपी युवक की जमानत अर्जी सुनवाई के बाद खारिज कर दी। हत्यारोपी पिछले तीन माह से जेल में बंद है। नौहझील थाना क्षेत्र में अजीत कुमार की सितंबर 2025 में गोली मारकर हत्या हुई थी। पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक के भाई संजीव कुमार को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से तमंचा-कारतूस बरामद किया। पुलिस ने उसे 12 सितंबर को कोर्ट में पेश किया। यहां से उसे जेल भेज दिया। जेल में बंद हत्यारोपी ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से जिला एवं सत्र न्यायाधीश के यहां जमानत के लिए अर्जी दाखिल की। जमानत अर्जी पर सुनवाई के दौरान आरोपी के अधिवक्ता उसे निर्दोष साबित नहीं कर पाए। जबकि जमानत का विरोध करते हुए डीसीजी क्राइम ने बताया कि आरोपी पुलिस रिपोर्ट में नामजद है। उसके खिलाफ चार्जशीट भी आ चुकी है। जिला एवं ...